₹220 का शेयर गिरकर आया ₹81 पर, 1 लाख रह गया 36 हजार, 6 महीने मे डूब गई निवेशको की नैया। इस कंपनी का शेयर 6 महीने पहले करीब 220 रुपए पर चल रहा था। इसके बाद अभी इसका शेयर करीब 81 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 6 महीने मे इस कंपनी के शेयर मे हर शेयर पर करीब 139 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।
आम भाषा मे कहे तो पिछले 6 महीने मे इस कंपनी का शेयर 65% गिर चुका है। मतलब की अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 6 महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज 65 हजार के नुकसान के बाद सिर्फ 35 हजार रुपए हो गया होता।
6 महीनो मे निवेशको नैया डूबा देने वाली इस कंपनी का नाम है, Poddar Housing & Development Ltd.
अन्य पढे : Promoter ने किया 5 करोड़ का निवेश, शेयर भाग गया 5%, यह है कंपनी का नाम
नुकसान हुआ डेढ़ गुना:
Poddar Housing & Development Ltd को इस वित्तवर्ष की december तिमाही मे करीब 9.39 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 6.49 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का नुकसान बहुत बढ़ चुका है।
हालांकि पिछली तिमाही मे यह नुकसान 11.46 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का नुकसान थोड़ा कम हुआ है। हालांकि अभी कंपनी पूरी तरह से नुकसान मे चल रही है। यह बात कंपनी मे निवेश करने से पहले जान लेना बहुत ही जरूरी है।
अन्य पढे : ₹900 जाएगा SBI का यह शेयर, इन Experts ने दी ख़रीदारी की रेटिंग
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।