Bajaj Finance Share Price Target April 2023Bajaj Finance Share Price Target April 2023

Bajaj की इस कंपनी मे promoter ने किया 2 करोड़ का निवेश, मुनाफा बढ़ा 23%, आपके पास है? BSE की website मे से मिली जानकारी के मुताबिक Bajaj Group की इस कंपनी के promoter ने 29 तारीख को खुले बाज़ार से कंपनी के 3500 शेयर खरीद लिए है। उसी जानकारी के मुताबिक खुले बाज़ार से खरीद लिए गए इन 3500 शेयर की value 2 करोड़ 11 लाख 89 हजार 475 रुपए है।

मतलब Bajaj की इस कंपनी के promoter ने खुले बाज़ार से कंपनी के करीब 2.11 करोड़ के शेयर खरीद लिए है। जिस promoter ने इतनी बड़ी मात्रा मे शेयर खरीदे है वह Promoter Group की एक कंपनी है, जिसका नाम है Hercules Hoists Limited. साथ ही जिस कंपनी मे इतना बड़ा निवेश हुआ है उस कंपनी का नाम है, BAJAJ HOLDINGS & INVESTMENT LTD..

अन्य पढे : Promoter ने किया 5 करोड़ का निवेश, शेयर भाग गया 5%, यह है कंपनी का नाम

मुनाफा बढ़ा 23%:

BAJAJ HOLDINGS & INVESTMENT LTD को इस वित्तवर्ष की december तिमाही मे करीब 1287 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1042 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 23% बढ़ चुका है।

हालांकि पिछली तिमाही मे यह मुनाफा 1336 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा थोड़ा कम हुआ है।

अन्य पढे : ₹900 जाएगा SBI का यह शेयर, इन Experts ने दी ख़रीदारी की रेटिंग

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।