Promoter ने किया 5 करोड़ का निवेश, शेयर भाग गया 5%, यह है कंपनी का नाम। BSE की website मे से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter ने 29 तारीख को खुले बाज़ार से कंपनी के 9.05 लाख शेयर खरीद लिए है। उसी जानकारी के मुताबिक खुले बाज़ार से खरीद लिए गए इन 9.05 लाख शेयर की value 5 करोड़ 21 लाख 64 हजार 200 रुपए है।
मतलब इस कंपनी के promoter ने खुले बाज़ार से कंपनी के करीब 5.21 करोड़ के शेयर खरीद लिए है। जिस promoter ने इतनी बड़ी मात्रा मे शेयर खरीदे है वह Promoter Group की एक कंपनी है, जिसका नाम है CONFIDENCE LPG BOTTLING PRIVATE LIMITED. साथ ही जिस कंपनी मे इतना बड़ा निवेश हुआ है उस कंपनी का नाम है, CONFIDENCE PETROLEUM INDIA LTD..
अन्य पढे : कपड़े बेचने वाली कंपनी पर मोतीलाल ओसवाल ने ख़रीदारी की रेटिंग, इतने रुपए तक जाएगा भाव
शेयर भाग गया 5% :
29 तारीख को कंपनी के इतने बड़े शेयर promoter द्वारा खरीदे जाने की खबर आते है कंपनी के शेयर खरीदने की होड मच गई थी। 29 तारीख को इस कंपनी का शेयर 58 रुपए पर बंद हुआ था। वही 31 तारीख के दिन मे इसका शेयर करीब 61 रुपए पर बंद हुआ है।
जिस का मतलब है की सिर्फ 1 ही दिन मे इस कंपनी के शेयर मे 5% से भी ज्यादा की तेज़ी देखने को मिली है। मतलब अगर किसी ने 29 तारीख को इस कंपनी मे 1 लाख का निवेश किया होता तो अब वह निवेश सिर्फ 1 ही दिन मे निवेशक को 5 हजार रुपए का मुनाफा दे चुका होता।
अन्य पढे : Promoter ने की ₹3.45 करोड़ की ख़रीदारी, शेयर भागा 5%, आपने किया है निवेश?
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।